भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 67 नए मरीज मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 43 मरीजों की पुष्टि हुई है।उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहें हैं। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 361 हो गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 31 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ा है। अब ये 4.26 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं हरिद्वार में 7, नैनीताल में 5, यूएस नगर में 3, उत्तरकाशी में 2, पिथौरागढ़ में 2, अल्मोड़ा में 2, चमोली में एक मरीज की पुष्टि हुई है।