बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नगर की एक सामाजिक संस्था ने बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर बंदरों के आतंक से नगर वासियों को राहत दिलाने की मांग की।

आतंक का पर्याय बन चुके बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर सामाजिक संस्था की ओर से नगर पालिका कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि बंदरों के द्वारा काटे जाने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है जबकि घरों के बाहर रखे सामान को भी बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनका कहना था कि बंदरों के आतंक से शहरवासी बेहद परेशान हो चुके हैं यहां तक की बच्चों का भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे शहर वसियों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके। इस दौरान नगर पालिका के बाबू द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में अनिल राज चुघ,अरविंद कुमार,अजय खेड़ा, शिवम,आस्था खेड़ा,स्वाति, ज्योति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *