भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। रविवार को बाजपुर स्थित अमर पैलेस में साघसंगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा सिरसा का 74 वा स्थापना दिवस मनाया गया और पंद्रहवाँ जाम ए इंशा का वर्षगांठ मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। साथी डेरा सच्चा सौदा द्वारा 59 परिवारों को 1 माह का राशन लोगों की भलाई के लिए दिया गया। इसमें 11:00 से 1:00 तक राम राम चाचा का कार्यक्रम भी कराया गया शाह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर फोर्स बैंड के द्वारा परेड निकाल गुरु जी को सैल्यूट किया गया इस अवसर पर महेंद्र,सतीश, निर्मल ,जसपाल,राजेश सिंह, नारायण भंडारी,शिव कुमार वर्मा, सुरेश, महावीर, संजय, बिट्टू, संजय, विक्की ,मनोज और करनैल समेत कई सेवादार मौजूद रहे।