भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के भले ही लाख वादे और दावे करे, लेकिन धरातल पर हालात इसके विपरीत हैं। रविवार को तड़के हुई बरसात की पहली तेज बारिश ने रुद्रपुर नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी। शहर के विभिन्न जगहों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निकासी न होने के कारण घंटों तक सड़कें तलैया बनी रहीं। बाटा चौक पर स्थिति और खराब रही। शहर के मुख्य बाजार में शुमार बाटा चौक की सड़कें लबालब भर गईं। बाजार आने वालों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा। पानी के साथ नालियों की गंदगी सड़कों पर बिछ गई, इससे उठती दुर्गंध से लोगों का वहां से गुजरना दूभर हो गया। व्यापारियों का कहना है की नगर निगम के कर्मचारी नालियों का कूड़ा आये दिन उठाते रहें तो बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी।