रूद्रपुर। अवर अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी अधिनियम के तहत छः लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है। इनको बिजली चोरी रोकने को चलाए गए अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करते हुए पकडा था।
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को अवर अभियंता सुभाष शर्मा और एसडीओ विनोद कुमार विभागीय टीम के साथ ग्रामीण इलाके में पहुंचे और बिजली चोरी की जांच करने लगे। टीम को देखकर बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने भगवानपुर निवासी पूरन सिंह, केसरपुर स्थित पोल्ट्री फार्म के गुरुवक्श सिंह, बिंदुखेड़ा के गुरवंत सिंह, प्रेम सिंह, निशान सिंह और भूरारानी के टेकचंद को विद्युत मापक यंत्र से केबिल को कट लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद अवर अभियंता सुभाष शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।