भोंपूराम खबरी,ग़दरपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गुंजन सुखीजा ने लोगों से 14 अगस्त को रुद्रपुर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
आपको बता दें कि 14 अगस्त रविवार को रुद्रपुर स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल में प्रातः 10: 00 बजे विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भारत-पाक बंटवारे के समय में जिन लोगों की निर्ममता से हत्या की गई थी उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी इसके अलावा बुजुर्गों को सम्मान देने और उनके उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया गया। गुँजन सुखीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त को हमारा स्वतंत्रता दिवस है लेकिन 14 अगस्त का वह दिन जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा हुआ और उस विभाजन में जो हमारे लोगों को इतना बड़ा कष्ट झेलना पड़ा इसलिये 14 अगस्त को भी हम लोगों को याद रखना चाहिए। सुखीजा ने बताया कि ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा सहित सभी बर्गो के लोग भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।