बेहोश हुए व्यक्ति की सीपीयू कर्मियों ने की मदद

रूद्रपुर। बीते रोज डीडी चैक सड़क पर अचानक गश खाकर गिरे व्यक्ति की सीपीयू कर्मियों ने मदद की और उस व्यक्ति को होश में लाकर उसकेे गनत्व की ओर रवाना किया। होश मे आने पर व्यक्ति ने सीपीयू कर्मियों का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार बीेते रोज डीडी चैक पर किसान रैली की भीड़ को देखकर गश खाकर गिर गया। इसको देख ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सतपाल पटवाल और आरक्षी मानवेंद्र सिंह सेमवाल ने जाम की स्थिति को संभालते हुए उस व्यक्ति को मौके पर ही हाथ पैर रगड़ कहर होश में लाए। होश में आने को उस व्यक्ति ने अपना नाम रामपाल सिंह निवासी वनभूलपूरा, हल्द्वानी बताया। उसने बताया कि उसे पिछले 2 वर्षो से मिर्गी के दौरे पड़ते है। भीड़ को देख वह घबरा गया और मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद बेहोश हो गया। उसके बाद सीपीयू कर्मियों ने उसे हल्द्वानी की बस में बैठाया। सीपीयू के इस कार्य की लोगो ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *