भोंपूराम,ख़बरी, रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा का मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है। जिसमे भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजकुमार ठुकराल, भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा और कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा शामिल है। राजनितिक विश्लेषकों के अनुसार शुरुआत से ही मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है, जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा भाजपा के संगठन और ठुकराल के संख्या बल के आगे कमजोर दिख रही है। जिसका सीधा फायदा दोनों में से किसी एक प्रत्याशी को मिलता सकता है। बता दें कि रूद्रपुर का रम्पुरा और ट्रांजिट कैम्प भाजपा का गढ़ माना जाता है। जहां भाजपा के बागी और वर्तमान प्रत्याशी दबदबा दिख रहा है। शहर के दूसरे हिस्सों में भी इन्ही दो नेताओं का बोलबाला है। ऐसे में केवल पार्टी और महिला के नाम पर वोट मांगने वाली कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा कमजोर पड़ती दिख रही है। बता दें कि रूद्रपुर से मीना शर्मा को टिकट दिए जाने से पार्टी से नाराज होकर पूर्व कांग्रेस नेत्री प्रेमलता सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया ऐसे में यदि मीना शर्मा रूद्रपुर विधानसभा चुनाव हार जाती है तो आगामी चुनावों में भी शर्मा को टिकट देने पर पार्टी को विचार करना पड़ेगा।