भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बरिष्ट भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ऊधमसिंहनगर दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर परशीमन में शहरों में शामिल किए गए ग्रामों के निवासियों को मानचित्र वह विकास प्राधिकरण से छूट देने की मांग की है
चुग ने सौंपे ज्ञापन में कहां कि पिछले निकाय चुनाव से पहले प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों में शामिल किया गया था। शहरों में रहने वाले लोगों अपने भवन बनाते समय मानचित्र वह विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत करना पड़ता है। लेकिन जिन ग्रामो को परिसीमन कर शहरों में शामिल किया गया, उनके ग्रामीणों के पास भूमि का स्वामित्व नहीं है, जिससे जब वह अपना भवन बनाते हैं,तो उनके पास विकास प्राधिकरण नोटिस भेज देता है। जिससे शहरों में हुए ग्रामीणों परेशान हैं। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वामित्व दे दिया है,उससे शहरों में शामिल हुए लोग वंचित हैं। और वह शहरों में रहकर भवन नहीं बना पा रहे हैं। श्री चुग सीएम से जो गांव शहरों में शामिल हुए हैं, उन्हें मास्टर प्लान, विकास प्राधिकरण व मानचित्र बनाने की प्रक्रिया से अलग रखने की मांग की है।इस दौरान सुरमुखसिंह विर्क,आशीष छाबड़ा,सुनील कालरा,अजय अनेजा,सुरेंद्रछाबड़ा,अमित गौर साथ मे थे।