भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य अग्रचेतना मेले का आयोजन गाँधी पार्क में दिनांक 24-09-2022 एवं 25-09-2022 को कर रही हैं। शहर की रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सभा के अध्यक्ष गौतम रूंगटा ने बताया कि दिनांक 24-09-2022, शनिवार को मेले का उद्घघाटन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के द्वारा होगा। पहले दिन मुख्यातिथि कुन्दन लाल अग्रवाल होंगे | कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम सुन्दर गर्ग सूर्या पॉलीपेट प्रा लि एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद मित्तल शिव शक्ति प्रोसेस्ड फूड्स प्रा लि होंगे। कार्यक्रम में शिव अरोरा विधायक रुद्रपुर, महापौर रामपाल सिंह, डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल पूर्व विधायक जसपुर और सोहन लाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उत्तराँचल अग्रवाल महासभा की गरिमामयी उपस्थिति होगी। प्रथम दिन मंच पर सांस्कृकित कार्यक्रमों की धूम रहेगी। शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जाएँगी। और इसी दिन इंडिआस गॉट टैलेंट के सुप्रसिद्ध ग्रुप बीट ब्रेकर्स द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन किया जायेगा।
सभा के महामंत्री कुशल अग्रवाल ने बताया मेले के दूसरे दिन का शुभारम्भ युगल किशोर पंत जिलाधिकारी द्वारा होगा। इस दिन मुख्यातिथि बलराम अग्रवाल द्वारिका रोलर फ्लोर मिल प्रा लि होंगे। कार्यक्रम में राजेंद्र तुलस्यान तुलब्रोस फ़ॉर्मूलेशन्स, सिडकुल होंगे। संजय गुप्ता M/s आयशा एक्सपोर्ट्स विशिष्ट अतिथि होंगे। मंजुनाथ टी सी एस एस पी, ऊधम सिंह नगर, तिलक राज बेहड़, विधायक किच्छा, राजकुमार ठुकराल, निवर्तमान विधायक रुद्रपुर, लाल अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, विजय श्यामपुरिया, अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की गरिमामयी उपस्थिति होगी। इस दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम लोगो को थिरकने को मज़बूर कर देगी। मुंबई से पधार रहीं बॉलीवुड गायिका रिया भट्टाचार्य अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगी। मशहूर कॉमेडियन जसवंत राठौर लोगो को गुदगुदाएंगे और हसीं के ठहाके मारने को मज़बूर कर देंगे। डांडिया नाईट की विशेष प्रस्तुति बाहर से आये कलाकार देंगे। सभा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल ने बतया कि पुरे समाज में इस आयोजन को लेकर ज़बरजस्त उत्साह हैं। और पूरी कार्यकारिणी, अग्रवाल महिला समिति, अग्रवाल युवा संगठन का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।मेले में लक्की ड्रा के माध्यम से इनाम निकाले जायेंगे। सेंट्रल स्टाल पे बहुत से गेम्स आयोजित किये जायेंगे और विजेताओं को इनाम दिया जायेगा।