भोंपराम खबरी। CHO/MmLHP के प्रदेश अध्यक्ष आशिष डोभाल के मिडिया में दिए गये बयान की जनपद उधमसिंह नगर की सभी -महिला स्वाम्य कार्यकर्तिया घोर निन्दा करते हैं, हमारी मण्डलीय अध्यक्ष रनिता विश्वकमी के लेवल भारत सरकार की गाइड लाइन का विरोध करते हुए उत्तराखण्ड को की सभी – स्वास्थ कार्तियो ‘जागरूक किया था। जिस पर आशिष डोभाल नाम का कर्मचारी जो कि अपने को CHO/MLHP संघ का प्रदेश अध्यक्ष मानता है, ने मण्डलीय अध्यक्ष पर जो गलत डिपणी की है, कि पदाधिकारी अपना ज्ञान बढ्ये उसकी घोर निन्दा की जाती हैं। संघ की सभी महिला स्वास्य कमी आशिष डोभाल की के संघ की मान्यता की जांच करापेगी, और आशिष डोभाल के विरुद्ध कार्यवाही कराई जायेगी। यदि आशिष डोभाल ने संगठन के पदाधिकारीयो से गाँफी नही मांगी तो संघ को मजबूर होकर सचिव स्वास्थ महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ उत्तराखण्ड से इसको हटाने की मांग की जायेगी।