भोंपूराम खबरी। गदरपुर में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। हाईवे होने के कारण यातायात तेजी से चल रहा था। तभी उक्त व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण बीच सड़क में वाहनों के आगे गिर गया। तभी सीपीयू कर्मियों की उस पर नजर पड़ी ,सीपीयू कर्मि उस व्यक्ति तेजी से उठा कर सड़क किनारे ले गए ,बाद में प्राथमिक उपचार कर उस व्यक्ति को बस में बैठा कर जसपुर की तरफ भेजा। उस व्यक्ति ने उपचार के बाद बताया कि आज सुबह उसकी माता का स्वर्गवास हो चुका हैं। जिसके अंतिम यात्रा में शामिल होके घर जा रहा था। सीपीयू टीम में उपनिरीक्षक हेम चन्द्र,उपनिरीक्षक नवीन सुयाल, कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह शामिल थे ।