भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक बार फिर से गुरुवार से राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है जबकि बुधवार को हल्की बारिश होगी और 18 से 20 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर,चंपावत, नैनीताल और 20 अगस्त को देहरादून ,पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।