रक्तदान शिविर में दर्जनो युवाओं ने किया रक्तदान

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। क्षेत्र के युवा समाजसेवी लखबीर सिंह लक्खा व सुशील गाबा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने नारायण हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर में आयोजित 11वें विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। चार साहिबजादों की पावन स्मृति को समर्पित इस रक्तदान शिविर में युवाओं नें रक्तदान कर दसवें गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

ट्रामा सेंटर के एमडी डॉ प्रदीप अदलखा ने कहा कि अक्सर मरीजों का जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्‍तस्‍त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्‍यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्‍यकता पडती है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करना आपके दिल की सेहत को सुधार सकता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के खतरे को बढ़ा सकती है।

इस दौरान रक्तकोष प्रभारी राजन सिंह के निर्देशन में संदीप सन्धु, सतपाल सिंह, रमित रजवार, जावेद अख्तर, गुरवंत सिंह, गुरभगत सिंह, हैप्पी रंधावा, रमन बाजवा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरपाल सिंह, पार्षद सौरभ शर्मा, पूर्व पार्षद गौरव खुराना, दिग्गविजय जखमोला, जसपाल सिंह, हरविंदर सिंह बंटी, जयदीप सिंह मल्ली, साहब सिंह, गुरदेव सिंह, रविन्द्र रवि, देवेंद्र पटेल, संदीप ठाकुर आदि ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *