भोंपूराम खबरी,गदरपुर। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्याम प्रेमियों सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया। इस दौरान 240 यूनिट रक्त का संचय किया गया।
अनाज मंडी स्थित रामलीला भवन में श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वधान में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बाबा श्याम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। आपको बता दे कि इस वर्ष श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में तृतीय विशाल सकीर्तन 10 सितम्बर को किया जा रहा है और इसी क्रम में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विगत वर्ष रक्तदान शिविर में 143 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था। जबकि इस वर्ष लगभग 240 यूनिट से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में श्याम प्रेमियों की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले रक्तदान शिविर की अपेक्षा इस बर्ष एक नया आयाम बाबा श्याम की कृपा से प्राप्त होने जा रहा है। शिविर में श्याम प्रेमियों के अलावा अन्य महिला एवं पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान नगर के तमाम सामाजिक, राजनैतिक एबं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने श्याम मित्र मंडल की सराहना करते हुए युवाओ की भी हौसला अफजाई की। वही रक्तदाताओ के द्वारा जय श्री श्याम के जोरदार जयकारो के साथ रक्तदान किया गया। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद भुसरी,राकेश भुड्डी बन्टी, वेद बजाज सहित रामलीला कमेटी अनाज मंडी, श्री सनातन मंदिर ,प्रेस क्लब सहित कई संगठनों ने भी रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाते हुए श्याम मित्र मंडल की सराहना की। वहीं श्याम मित्र मंडली ने काशीपुर एल डी भट्ट सरकारी अस्पताल एवं ब्लड बैंक से आई डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया। डॉक्टर टीम में जसप्रीत कौर, शिवम कक्कड़, निधि रावत, कपिल चंद्रा, सतीश ठाकुर, सरिता ठाकुर, लव कुश, मीनू, विशाल, लोकेश, आकाश आदि मौजूद रहे। इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के प्रमुख सेवादार विजय अनेजा,गोल्डी गाबा, विनोद भुसरी,कृष्ण सुधा, राजकुमार सिंधी, गुंजन सुखीजा,विजय अनेजा, पंकज सेतिया ,मनीष फुटेला, राकेश भुड्डी बन्टी,लवली हुड़िया,अशोक पोपली,राहुल अनेजा, विक्की भुसरी, रोबिन फुटेला, परमजीत सिंह पम्मा, गौरव तेजवानी,मुनी भुसरी, गोल्डी गाबा, निखिल गाबा, देव चौधरी, विशाल कम्बोज, अन्नू झाम, अंकुश अनेजा, चिराग अनेजा, मन्नी बत्रा,साहिल नारंग सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।