रम्पुरा में लगा कोविड वैक्सीन कैंप

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को नवज्योति जूनियर हाई स्कूल रम्पुरा में भाजपा नेता सुरेश कोली ने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। कामो में जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

भाजपा नेता कोली ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है। कोरोना से बचने के लिए सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ मास्क जरूर पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होना है डरना नहीं है। इससे पूर्व कोली ने स्थल सहित पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया। उसके बाद वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान वैक्सीन कैंप अधिकारी दीपा जोशी व स्वास्थ्य विभाग कर्मी कमला भट्ट, हेमलता, अंजलि कंबोज, नरेश कोली, शशी नेगी, प्रियांशु शर्मा, सोनू कोली, विजेंद्र कुमार, रोहित शर्मा सूरज रोगा आदि मौजूद रहे। कैंप में लगभग दो सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *