भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व वरिष्ठ समाजसेवी उनके अनुज संजय ठुकराल के संग आजादनगर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र मे जहरीली गैस रिसाव की जद मे आए 49 लोगो जिनमे 35 आमजनमानस व 14 सरकारी कर्मचारियों से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर पहुँचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना!
पुलिस प्रशासन ,जिला प्रशासन NDRF व SDRF की टीम के जज्बे को सलाम जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारी जन क्षति होने से बचाया बचाव कार्य में एसडीएम , किच्छा कौस्तुभनंद मिश्रा जी ,सीओ रुद्रपुर ,आशीष भारद्वाज जी मुख्य अग्निशामक अधिकारी वंश बहादुर यादव जी सहित कई पुलिसकर्मी एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ के जवान व आम जनमानस से भेंट कर उनके शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु श्रीराम से कामना की।