भोंपूराम खबरी,किच्छा:- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज कार्यकर्ताओं के साथ किच्छा बाईपास पर हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे हैं भगवान भोले के भक्तों का स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण किया !
राजेश शुक्ला ने बताया कि राजा दक्ष की कन्या सती ने जब अपने पति शिवजी के अपमान के कारण यज्ञकुंड में अपने प्राण त्याग दिए थे, तो महादेव क्रोध में माता सती के जले हुए शरीर के साथ तांडव करने लगे, शिव जी का क्रोध देख तीनों लोक के लोग व्याकुल हो गए, इसके बाद भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के अलग-अलग टुकड़े कर दिए, इसके बाद माता सती ने हिमालय कन्या की पुत्री पार्वती बनकर जन्म लिया, पार्वती के रूप में भी वो शिव जी को ही प्राप्त करना चाहती थीं, शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए उन्होंने कठिन तप किया, तप से प्रसन्न होकर सावन के महीने में शिव जी ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकार किया इसके बाद शिव जी और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ! सावन में माता से मिलन होने के कारण ये माह शिव जी और माता पार्वती दोनों को अत्यंत प्रिय है, कहा जाता है कि सावन माह में अगर सच्चे मन से शिव जी की पूजा की जाए तो वो भक्त की कामना जरूर पूरी करते हैं! पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि इस पावन माह सावन में भगवान भोलेनाथ के भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं भगवान महादेव उनकी मनोकामना पूरी करते हैं! कांवरियो का स्वागत करने में राकेश कुमार कालरा, मनमोहन सक्सेना, गोल्डी गोराया, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, उमेश पाल, मुकेश कोली, सुनील पांडे, सुरेंद्र चौधरी, कैलाश जोशी, रितिक कश्यप, जयप्रकाश गंगवार, अभिषेक तिवारी, श्याम सुन्दर यादव समेत सैकड़ों भोले भक्त उपस्थित थे!