भोंपूराम खबरी,पंतनगर/किच्छा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पन्तनगर विश्वविद्यालय पहुँचें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पन्तनगर एयरपोर्ट पर स्वागत किया एवं किच्छा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया!
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अवगत कराया कि विगत वर्ष आए प्रकृतिक आपदा में किच्छा बंडिया भट्ठा से नमक फैक्ट्री को जोड़ने वाली नदी का पुल बह गया था जिस कारण आवागमन के लिए प्रशासन ने अस्थाई पुल बनाया था जो विगत दो दिनों से लगातार हो रही बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है अतः उक्त स्थान पर स्थाई पुल के पुनर्निर्माण के लिए एवं किच्छा क्षेत्र में लगातार हुए भारी बारिश एवं विगत वर्ष आई आपदा में मुख्य व संपर्क मार्गों में हुए कटान व क्षतिग्रस्त मार्गो के पुनः निर्माण के लिए तत्काल आपदा मद से धन स्वीकृत करने का आग्रह किया! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जगह जगह आपदा से हुए नुकसान का संबंधित कार्यदायी संस्था से आगरण मंगाकर सरकार अतिशीघ्र निर्माण के लिए धन अवमुक्त करेगी!