रामलीला मैदान के बाहर से हटेंगे ठेली, रेता बजरी के फड़

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर की प्रमुख बस के सामने वाली रामलीला कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी तथा एसपी क्राइम अभय सिंह से मुलाकात कर रामलीला मैदान के आसपास लगातार हो रहे अतिक्रमण की समस्याओं से उन्हें रूबरू कराते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर की प्राचीन श्री रामलीला मैदान के सम्मुख मुख्य मार्ग को अतिक्रमित कर अनेकों अवैध ठेलियां लग रही है। यह मार्ग क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम मार्ग भी है, जिससे हजारों पैदल यात्री, साइकिल सवार श्रमिक, टुकटुक, टेंपो, मोटर कारें एवम अन्य वाहनों से जनता आवागामन करती है। श्री रामलीला मैदान के सामने स्थित बस अîóे से भी रोजाना सैकड़ों बसें आती जाती हैं। बेतरतीब लगी इन ठेलियों से इस पूरे क्षेत्र का समस्त यातायात बुरी तरह से प्रभावित भी होता है। लगातार भयावह जाम की स्तिथि लग रही है। पूर्व में श्री रामलीला कमेटी द्वारा की गई तारबाड़ को भी धीरे-धीरे ठेली वालों ने हटा दिया है। तारबाड़, बल्ली, एंग क्षेत्र की जनता के व्यापक लोकहित में इन ठेलियों को हटाया जाना भी अत्यंत आवश्यक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को बात को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को लगातार सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत उनके संज्ञान में डीडी चौंक पर रामलीला मैदान की तरफ लगातार लग रहे ट्रैफिक जाम का मामला का आया है। किसी को भी यातायात बाधित करने नहीं दिया जाएगा। जल्द ही ठेली और रेते के फड़ों को हटाया जायेगा। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के महासचिव विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, विजय जग्गा, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा , हरीश अरोड़ा, राजू छाबड़ा, विजय विरमानी, चिराग कालड़ा आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *