भोपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में रविवार को आम लोगो के लिए 13 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए रविवार को रुद्रपुर शहर या उसके आसपास के इलाकों में मोबाइल वैन नहीं चलाई गयी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक खटीमा,सितारगंज और काशीपुर में मोबाइल वैन द्वारा टीकाकरण किया गया।
कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक टीकाकरण को जिलेभर में तेज़ी से किया जा रहा है । ताकि जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगो को वैक्सीन लगाई जा सके । अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि रुद्रपुर में अबतक जिले के सभी ब्लॉकों की तुलना में सर्वाधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। डॉ मलिक ने बताया कि शुरू में शहर के कई इलाको में मोबाइल वैन द्वारा टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वैक्सिनेशन की गति को तेज़ करने के लिए और आवश्यकता के मुताबिक जिले के दूसरे ब्लॉकों में भी वैन द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ।