भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से अचानक हुई गैस रिसाव को रोकने के लिए अभियान चलाया ताकि गैस के रिसाव से किसी को भी कोई भी नुकसान ना पहुंचे। उन्होंने सिलेंडर का रेस्क्यू करते हुए उसे आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा।
ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से अचानक हुई गैस रिसाव से प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई लोगो को सांस लेने में समस्या होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देशन एबं असिस्टेंट कमांडेंट रवि शंकर बधानी के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सिलेंडर को रिहायशी इलाके से दूर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखा ताकि गैस रिसाव से किसी को भी नुकसान ना पहुंच सके। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा बताया गया कि यह क्लोरीन गैस सिलेंडर प्रतीत होता है, जोकि काफी पुराना होने की वजह से जर्जर अवस्था में है जिसके कारण गैस का रिसाव हुआ और जहरीली गैस के रिसाव होने के कारण ही कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद जिलाधिकारी युगल किशोर पंत तथा एसएसपी मंजूनाथ टी सी के द्वारा रेस्क्यू अभियान की सफलता के लिए एनडीआरएफ की टीम को बधाई देते हुए उनके कार्यों की जमकर तारीफ की गई।