रूद्रपुर। रेलवे स्टेशन रोड पर कैश कलेक्शन कर्मचारी से हुए लगभग साढ़े पांच लाख रूपये लूट का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। लूट के मामलो में पुलिस ने संदिग्धो स पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है।
बतो दें कि बुधवार को बाइक सवार तीन बादमाशों ने रेडिएंड कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी सचिन शर्मा को रेलवे स्टेशन रोड पर रोक लिया था और तमंचा दिखाकर उसके पास से नकदी से भरा बैग लूट कर भाग गये थे। इस मामले में सचिन शर्मा की तहरीर पर तीन अज्ञात बाइक सवार बादमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बादमाशो की तलाश शुरू कर दी थी।
इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें लगी हुई है। अपनी तलाश में पुलिस ने जिले सहित यूपी पुलिस से भी संपर्क साधा था। मामले की छानबीन में पुलिस ने कुछ संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। इस छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है। जिसके आधार पर पुलिस ने बादमाशो को चिन्हित भी कर लिया है। जल्द ही पुलिस इस मामले में संलिप्त बादमाशो का खुलासा कर सकती है।
कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि छानबीन में कुछ अहम सुराग मिले है। साथ ही बादमाशों को चिन्हित भी किया गया है। जल्द ही इस लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।