लॉकडाउन खुलने के साथ ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लॉकडाउन में छूट मिलने के साह ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें देखी गई। सैकड़ों की संख्या में नागरिक और ग्रामीण आवश्यक वस्तुओं जैसे परचून की दुकानों और मेडिकल स्टोर पर जुट गए। बुधवार को शहर में कार से लेकर मोटरसाइकिल तक की कतार लग गई।

काेविड गाइडलाइन का उल्लंघन हर मोड़, सड़क और बाजार में नजर आया। विक्रेता और खरीदार, सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। भीड़ ऐसी उमड़ी, जैसे मेला लगा हो। यही नहीं वाहनों की आवाजाही से शहर में हर ओर जाम की स्थिति बन गयी। खास बात यह रही कि पुलिस-प्रशासन द्वारा किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताते चलें कि रुद्रपुर में अभी भी प्रतिदिन दर्जनों कोरोना मरीज मिल रहे हैं पर लोगों की ऐसी लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है। बुधवार को कोरोना कर्फ्यू में शासन द्वारा सुबह आठ से लेकर शाम पांच बजे तक की छूट दी गयी। लेकिन बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे। वहीं कई लोगों ने मास्क तो लगाया पर नाक के नीचे। राज्य सरकार ने जिन दुकानों को नहीं खोलने की बात कही है वो भी चुपके से शटर उठा दुकानदारी करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *