भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा थानों व चौकीयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लिया गया तथा सम्मेलन में आई समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसके बाद महोदय द्वारा *सराहनीय कार्य हेतु उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर, कानि0 पंकज बिनवाल, कानि0 आशिफ हुसेन, कानि0 अमित जोशी, कानि0 त्रिलोक पांडे, कानि0 प्रकाश सिंह, कानि0 कृपाल सिंह व म0कानि0 डौली जोशी को सराहनीय कार्य हेतु नकद रिवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
एसएसपी द्वारा बताया गया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है इसलिए सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। यदि कोई पीड़ित थाने में आए तो थाने में नियुक्त पुलिस कर्मियों की कार्यवाही त्वरित होनी चाहिए इसमें ढिलाई की गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। चोरी, बाइक चोरी, नकबजनी, मोबाइल चोरी व अन्य ऐसी घटनाएं जिससे आम व्यक्ति परेशान रहता है इनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। यदि पीड़ित को थाना/ चौकी का चक्कर बार-बार लगवाया जाएगा तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ट्रैफिक में थानों को अपना योगदान देना होगा। प्रत्येक थाना /चौकी में पडने वाले ऐसे स्थान जहां पर ट्रैफिक की समस्या रहती है उन चिन्हित कर उन स्थानों पर थाना पुलिस प्रातः 8:00 से 10:30 तक और सायं 5:00 से 7:30 तक अपने अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को संभालेंगे। सवारी व मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग व ओवर स्पीड पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इनामी व वांछित अपराधियों को अभियान चलाकर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। एनडीपीएस व अवैध कच्ची शराब में सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करेंगे। थानों के मालों का निस्तारण कर क्लीन थाना बनाया जाएगा। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी काशीपुर, एसपी क्राइम, समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।