विधायक को चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नही : महानगर कांग्रेस अध्यक्ष

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने भाजपा और उसके विधायक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में जब खुद विधायक आत्मदाह की धमकी दे तो आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर कहाँ जाएगी। कहा कि डबल इंजन की सरकार विफल साबित हो चुकी है। शुक्रवार को विधायक के धरने पर बैठने और ढाई साल से सड़क न बन पाने का खुद बयान देने से साफ हो चुका है कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया थम चुका है और अफसरशाही हावी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को साथ लेकर विधायक से खुद सवाल पूछेगी कि आखिर चार साल में इस सरकार और खुद विधायक ने क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि विधायक ठुकराल खुद कह रहे हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। अपनी ही सरकार होने के बाद भी वह धरने पर बैठ जाते हैं। आखिर विधायक को आत्मदाह का आपत्तिजनक बयान देने की क्या जरूरत पड़ी। तनेजा ने कहा कि यह विधायक की सिर्फ नौटंकी है। जनसमस्याओं के प्रति सरकार पूरी रह सुस्त है। विधायक जब जनता के काम कराने में असमर्थ हैं तो उन्हें अगला चुनाव भी नहीं लड़ना चाहिए। अगर चार साल में काम नहीं हुए तो विधायक आखिर कहां थे। अब चुनाव नजदीक देख विधायक घड़ियाली आंसू क्यों बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने पूर्व में कई बार कहा है कि अगर नजूल भूमि पर लोगों को मालिकाना हक नहीं मिला तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब तक नजूल की भूमि पर मालिकाना हक का वादा पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में विधायक को चुनाव लड़ने का भी कोई अधिकार नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *