भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ग्राम आनंदखेड़ा में पेयजल योजना के अंतर्गत बनने वाले चार करोड़ की लागत से 300 के. एल. के टैंक निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन।विधायक शिव अरोरा ने बताया इस निर्माण कार्य के अस्तित्व में आने के बाद 21 किलोमीटर की परिधि के मध्य 979 कनेक्शन का वितरण होगा जिससे ग्रामीण आबादी के आस पास के बहुत बड़े क्षेत्र को इसका सीधा लाभ मिलेगा और काफी लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक हर घर नल से जल पहुँचने की मुहिम को साकार करते हुए ग्राम आनंदखेड़ा में इस बड़े टैंक के निर्माण से ग्रामवासियों व आस पास के लोगो को नल के माध्यम से स्वछ जल आम जनमानस के घर तक पहुँचेगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करते हुए मेरी प्राथमिकता है कि अपनी विधानसभा के प्रत्येक परिवार तक पीने का साफ जल पहुँचे । जिससे आम जनता के जीवन मे आने वाली पानी की समस्या से उनको निजात दिलाई जा सके। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने सम्बन्धित निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को स्प्ष्ट कहा कि पानी के टैंक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जिससे इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को प्राप्त हो सके। इस दौरान सुर्दश विश्वास, अनूप सरदार, इंद्रपाल, सुरजीत सिंह, कीर्तिमल,सचिन, राजेन्द्र गुप्ता, केशव पारीक, मनोज माणिक, प्रकाश, रामदेव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।