भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । विधायक शिव अरोरा ने सारथी दिव्यांग वेलफेयर सोसायटी रुद्रपुर के तत्वाधान में अयोजित दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का मा भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये ।
विधायक शिव अरोरा ने कहा दिव्यांग हमारे जीवन मे एक प्रेरणा है जो सदैव अपने कार्यकौशल व अपने शरीर की क्षमता से भी अधिक मेहनत कर हमारे समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं समय समय पर दिव्यागों से सवाद कर उनको भिन्न भिन्न क्षेत्रो में जाने के लिये प्रेरित करते रहते हैं जिसका आज परिणाम है हमारा देश पैराओलंपिक हो या अन्य क्षेत्रों में भी भारत का नाम रोशन हुआ है। विधायक शिव अरोरा ने दिव्यागों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ओर आशा व्यक्त की आप जिस भी क्षेत्र में जाये हमारे देश समाज को गौरवान्वित करे। इस दौरान दीपेंद्र सिंह रावत, सन्ध्या सक्सेना, गीता तोमर,अभिषेक त्यागी, कुलदीप रावत, बिमला टम्टा, ऋतु कनोजिया, बिट्टू सक्सेना, मीनू ,रचना,प्रभा भटनागर, आकाश सक्सेना, संजीव सक्सेना , सोनू गगनेजा, अंशुल अरोरा आदि लोग मौजूद रहे।