भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना के अंतर्गत वार्ड नं 32 भूरारानी में सिटीवन गेट 2 से गोलचक्कर तक 800 मीटर पी सी रोड के निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक बनने के बाद शिव अरोरा का सिटी वन पहुँचने पर स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने लोगो को सम्बंधित करते हुए कहा आप सभी के अपार स्नेह एव आशीर्वाद के परिणाम स्वरूप रुद्रपुर विधानसभा में प्रचण्ड विजय प्राप्त हुई । निश्चित रूप से यह जीत रुद्रपुर की जनता की जीत है और रुद्रपुर की जनता की सेवा के लिये शिव अरोरा सदैव समर्पित रहेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा विकास कार्य मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जायेगी। वही विकास के क्रम में सिटी वन को 800 मीटर रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । जिसका कार्य जल्द पूर्ण होकर सिटी वन की जनता को समर्पित किया जायेगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा भविष्य में भी सिटी वन में जो कार्य लंबित है उनको पूर्ण करने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम ने मेयर रामपाल, राकेश सिंह, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, प्रीत ग्रोवर, पंकज बांगा, पार्षद मोहन खेड़ा , मयंक कक्कड़, सुखवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, अशोक बजाज, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, विनोद श्रीवास्तव, अरुण बठला, अरुण चुघ , मनमोहन वाधवा, कार्तिक घीक ,प्रमोद यादव, अशोक अरोड़ा, सी के उपाध्याय, बूटा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।