विधुत कटौती से जनजीवन हो रहा है प्रभावित-जुनेजा

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर- नगर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कड़ा रोष जाहिर किया है ,साथ ही कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में घंटो विद्युत कटौती हो रही है ,जिससे ना केवल आम जनता प्रभावित हो रही है बल्कि व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से चौपट हो रहा है, आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कटौती करना विभाग की हीलाहवाली दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल थमा दिए जाते हैं और फिर लगातार उनका उत्पीड़न किया जाता है ।जिससे आम जनमानस को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिजली काट तक देने की धमकी देते हैं। जिससे आम जनता का जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा की विद्युत विभाग बिजली की व्यवस्था सुचारू रखें और उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिजली उपलब्ध है, ताकि उनका कारोबार प्रभावित ना हो।जुनेजा ने यह भी कहा कि करोना काल में व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं, अब ऐसे में जबकि त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है विभाग द्वारा आये दिन घंटो-घंटो विद्युत कटौती की जा रही हैं जिससे व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है।व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि अगर इसी तरह से विद्युत कटौती जारी रही तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *