भोंपूराम खबरी। संयुक्त किसान मोर्चा गाज़ीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता व शहीद किसान अस्थि यात्रा के उत्तराखंड संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि लखीमपुर खीरी के शहीदों के अस्थि कलश शहीद किसान यात्रा के रूप में गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिलों में ले जाए गए व विभिन्न स्थानों पर किसान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किसान आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही तानाशाही पर उतरी बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों के संबंध में आम जनमानस को अवगत कराते हुए लोगों से किसान आंदोलन को मजबूत करने की अपील की गई। बाजवा ने कहा कि शहीद किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा यह शहादत देश देश में दमनकारी नीतियों पर उतरी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।आज सती घाट कनखल में विधिवत शहीद किसानों व रमन कश्यप के अस्थि कलश को पवित्र गंगाजल में प्रवाहित किया गया इस दौरान उपस्थित किसान संगठनों के साथियों ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया इस मौके पर गंगाधर नौटियाल संजय चौधरी जसवीर सिंह तेजिंदर सिंह गुरदीप सिंह सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।