भोंपूराम खबरी, किच्छा।क्षेत्र में वन्य जीवों का आवागमन पिछले कई महीनों से बड़ गया है। कभी गुलदार कभी हाथी तो कभी अजगर। बीती शाम न 4 में एक अजगर पराल में घुस गया जिसको देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लगभग 14 फिट लंबा अजगर बशन्त जोशी के आंगन में रखे पराल में आके छिप गया, जिसे एक मजदूर ने देख लिया। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम द्वरा अजगर को पकड़ कर सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया।