रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण की भयावहता देखते हुए शासन ने आटीपीसीआर सेंपलिग में तेजी लाने का निर्णय किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाईयों को निर्देश जारी कर सेंपलिंग बढ़ाने को कहा गया है।
विभागीय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अब एक लाख की आबादी पर 175 लोगों की सेंपलिंग कराई जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा सभी तहसीलों में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एक चिकित्सक, लैब टेक्नििशियन सहित दो स्टाॅफ नर्सांे को सेंपलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो तहसीलों के प्रत्येक चिन्हित क्षेत्र में शिविर लगा कर सेंपलिंग करेंगे। संक्रमण के संदिग्ध होने की सुचना पर यह टीम संदिग्ध की घर पहुंच कर सेंपिलिंग करेगी।
स्ेंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोजाना की अपडेट मुख्यालय के कंट्रोल रुम को देनी होगी। चार सदस्यीय टीमों द्वारा सेपलिंग की सुविधा गांव के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो और प्राथमिक केंद्रांे पर भी की जाएगी। जल्द से जल्द इस संक्रमण पर काबू पा लिया जाए, इसलिए सेंपलिंग तेजी से कराने के निर्देश दे दिए गए है।
हालांकि पूर्व में सौ सेंपलिंग रोजाना प्रति एक लाख लोगो की आबादी पर कराई जा रही है। इसके लिए तहसील स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है । डाॅ अविनाश खन्ना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यूएस नगर