गदरपुर। शाह सक़लैन एकेडमी की ओर से मदरसे में पढ़ने वाले 50 बच्चों को कुरान शरीफ़ का वितरण करने के अलावा देश की खुशहाली और अमन चैन कायम रखने के लिए दुआएं भी की गई।
पाक कुरान शरीफ़ का वितरण पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में किया गया। हजरत शाह सकलेन एकेडमी की सरोवर नगर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा बैनर व मंच लगाकर मदरसे के मुदर्रिसों (शिक्षकों) की मौजूदगी में उम्दा तरीक़े से प्रोग्राम को अंजाम दिया गया, प्रोग्राम का आग़ाज़ कुरान शरीफ़ की तिलावत से किया गया, इस मौके पर उल्मा ए किराम ने कुरान शरीफ़ की अज़मत ओ अहमियत बयान की।इस दौरान मुहम्मद रफ़ी सकलैनी ने बताया कि कुरान शरीफ़ वितरण कार्यक्रम का मक़सद नई नस्ल को दीनी तालीम को लेकर जागरूक करना है, और कुरान शरीफ़ जो कि हमारे लिए किताबे हिदायत भी है, जिसमें दुनिया ओ आखिरत की तमाम बातों को अल्लाह ने वाज़ह कर दिया है, तमाम मुसलमानों को चाहिए की वह इसको पढ़कर उसे अपने जीवन में लागू करते हुए इसमें बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें। इस दौरान भूरा सकलैनी ने बताया कि बरेली शरीफ़ के पीरो मुरशिद शाह सक़लैन मियां हुज़ूर के फैज़ ओ करम से एकेडमी इस तरह के फलाही इमदादी प्रोग्राम काफ़ी पहले से करती चली आ रही है और आगे भी लगातार करती रहेगी। प्रोग्राम में नात ख्वानी भी की गई, आखिर में सलाम पेश किया गया इसके अलावा क़ौम की तरक्की और देश की खुशहाली व अमन चैन को कायम रखने के लिए दुआएं भी की गई। कुरान वितरण कार्यक्रम में भूरा सकलैनी भगतपुर, अमीर अहमद, सुब्हान सकलैनी, इकबाल सकलैनी, मौलाना रईस अहमद, मौलाना ताहिर सकलैनी, शफीक सकलैनी, कासिम सकलैनी, सलीम सकलैनी, हामिद सकलैनी, यासीन सकलैनी, फीरोज़ सकलैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।