श्रमिक अधिकारों को लेकर भाजपा पर बरसे आप नेता नंदलाल

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मिलकर श्रमिकों के अधिकारों को बचाने के लिए रैली निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि किसानों और श्रमिकों को भाजपा सरकार ने गुलाम बनाने के लिए काले कानून बनाए हैं। श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट में धरना भी दिया।

प्रदर्शन में पहुंचे आप नेता नंदलाल प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों और किसानों पर दमनकारी नीतियों लागू कर रही है। श्रमिकों का शोषण लगातार हो रहा है श्रमिकों का अधिकार छीना जा रहा है। नए श्रम कानून में श्रमिकों का 12 घंटे काम करने के लिए कानून बनाना गुलामी की दस्तक है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है। नए लेबर कानून श्रमिकों के हित में न बनाकर पूंजीपतियों के हित में बनाए गए हैं। आम आदमी पार्टी किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेगी और हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी रहेगी। नंदलाल ने कहा कि आज केंद्र सरकार सारे सरकारी उपक्रम पूंजीपतियों के हाथ में बेच रही है। कोरोना काल का सहारा लेकर शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है घर चलाना दुश्वार हो चुका है। कहा कि भाजपा की नियत साफ नहीं है यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो मात्र 6 महीने में 100000 सरकारी नौकरियां बेरोजगार युवाओं को दी जाएंगी। हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। किसानों को पूरी तरह से बिजली फ्री होगी और पुराने बिल माफ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *