भोंपूराम खबरी,किच्छा। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित बहेड़ी थाने की सिरसा चौकी के निकट हुए सड़क हादसे से आक्रोशित किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेता तजिंदर विर्क के आव्हान पर एनएच 74 पर देवरिया,किच्छा स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर नारेबाजी करतें हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि एनएच 74 का कार्य शुरू हुए लगभग 10 वर्ष होने वाले हैं लेकिन उसके बाद भी सुविधाओं के नाम पर जनता के साथ एनएच-74 के अधिकारी ठगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष होने के बावजूद एनएच 74 पर कई जगह पर सर्विस लाइने मौजूद नहीं है जिसके कारण आए दिन लोगों की जान जा रही है और एन एच अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि टोल प्लाजा प्रशासन हमें तत्काल प्रभाव से यह बताएं कि कितने दिनों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। और शुरू होने के कितने दिन में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर टोल प्लाजा प्रशासन तत्काल प्रभाव से हमारी मांगों पर कार्य शुरू नहीं करता है तो हमें उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा और टोल भी पूर्ण रूप से बंद कराना पड़ेगा।