भोंपूराम खबरी,नैनीताल। सरोवर नगरी स्थित बैंड स्टैंड के पास दीवार भरभरा कर झील में समा गयी। गौरतलब है देवभूमि लाइव 24 ने सर्वप्रथम बैड स्टेण्ड से रिंक हॉल तक दरारे पड़ने पर कभी भी किनारा नैनी झील में समाने की ख़बर चलाई थी, जिसके दृष्टिगत प्रशासन द्वारा लोगो की सुरक्षा को देखते हुये इस क्षेत्र में लोगो की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गयी थी। बता दे कि बैंड स्टैंड के समीप झील किनारे दीवार पहले से ही धंसने लगी थी, शनिवार की दोपहर में दीवार का एक हिस्सा भरभराकर कर झील में समा गया।