भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के कर्मचारियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रदेश स्तरीय आह्वान पर बैठे कर्मचारी भारत सरकार रक्षा मंत्रालय केंद्रीय सैनिक बोर्ड की गाइडलाइन्स के मुताबिक कर्मचारियों के लाभ एवं नियुक्ति की मांग कर रहे है। यह सभी उत्तराखंड में नियमितीकरण नियमावली 2013 के तहत नियमितीकरण किये जाने, सातवाँ वेतनमान अधिकारियों की तरह पूर्व सैनिक कर्मचारियों को भी 2016 से दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे है। कर्मचारियों ने बताया कि यहां 204 सैनिक संविदा कर्मचारी है जबकि उन्हें कार्य करते हुए करीब 15 वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है। सरकार से नाराज़गी जाहिर करते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी उनसे सेवाएं ली गयी थी। पर अब सरकार उनकी सुध लेने को भी तैयार नही है। धरनास्थल पर भगवत सिंह, किसन सिंह, नवीन सिंह, नवीन चंद्र तिवारी, गिरीश चन्द्र भट्ट, सुनील सिंह, सुदर्शन सिंह, राजपाल, रमेश लाल, विशन सिंह, हरीश गिरी आदि मौजूद थे।