भोंपूराम खबरी, किच्छा। सितारगंज-किच्छा मार्ग पर सेन्ट पीटर्स स्कूल की बस को पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग माध्यमों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों के अनुसार टक्कर स्कूल बस चालक द्वारा कैंटर को ओवरटेक करने के बाद अचानक से रोकने के चलते हुई है। सूचना पर सिरसा चौकी पुलिस ने बस व कैंटर को चौकी में रोक लिया है। मंगलवार की सुबह सेंट पीटर्स स्कूल, किच्छा की बस संख्या यूके 06 पीए 1031 बरा व अन्य क्षेत्रों से बच्चों को लेकर किच्छा स्थित स्कूल आ रही थी। इसी दौरान बस चालक ने आगे चल रहे कैंटर संख्या यूपी 21 सीएन 2666 को ओवरटेक करते हुए सिरसा मोड़ के पास बने स्टॉप पर बच्चों को लेने के लिए बस को रोक दिया। अचानक बस के रुकने के चलते पीछे कैंटर अनियंत्रित होकर बस से भिड़ गया। जिससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से बस में सवार मिहिर गोयल, किरत पाल सिंह, सर्वजीत सिंह, रणवीर चौहान, कुमारी शगुन व कृष्ण कुमार को चोटें आई हैं। सभी को राहगीरों व उनके परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी अजय शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और बस व कैंटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।