भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। शहर में जाम की समस्या का निराकरण के निराकरण के लिए कोई इंतजाम नहीं है। जिसके चलते सिविल लाइंस पर आये दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है । इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है।
सिविल लाइंस पर होटल और व्यपारिक कार्यालय की मौजूदगी की बावजूद सड़क पर जाम के निकासी की व्यवस्था नहीं है।दुकानदार पुंशी के मुताबिक सड़कों के किनारों पर बेतरतीब तरीके से खडे़ वाहनों के कारण यह समस्या गंभीर होती जा रही है। दूकानदार अमित ने बताया कि दिन में ऐसा कोई समय नहीं है जब यहां जाम नहीं लगता चार से छह गाड़ियों के एक साथ आ जाने पर भी यहां जाम लग जाता है । स्कूलों के प्रवेश के समय और छुट्टी के दौरान गाड़ियां जाम में फंस जाती हैं। इससे बच्चों को भी तकलीफ होती है। साथ ही शाम के समय दफ्तर से घर जाने वालो की और राहगीरों की संख्या बढ़ जाती है ऐसे में लोगो को जाम के चलते अपना काफी समय व्यव करना पड़ता है ।