भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। महानगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के हमेशा सड़कों पर पसीना बहाने वाली सीपीयू और यातायात पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात का पाठ पढाया। एनसीसी कैडेट्स पाठ पढ़ने के बाद आम लोगों को यातायात की जानकारी देंगे।
एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर उधमसिंहनगर में तैनात सीपीयू रुद्रपुर व ट्रैफिक पुलिस द्वारा एनसीसी के कैडेट्स को यातायात सुरक्षा व पालन के संबंध में जानकारी दी गई। सीपीयू द्वारा एनसीसी कैडेट्स को अपने आस पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम कुल 650 एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे। जिले। में एसएसपी के निर्देश पर एसओजी ,एडीटीएफ, पुलिस भी लोगों को जागरूक करने का काम करती है।