भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। सुभाष कॉलोनी में हुई एटीएम लूट के मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले है। जिसके आधार पर पुलिस चोरो तक पहुंच चुकी है और एक या दो दिन में एटीएम लूट में शामिल लोगो के नाम खोल सकती है।
बता दे कि 16 सितम्बर को सुभाष कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट हिताची कंपनी का लगा एटीएम चोरो ने गैस कटर से काटकर उसमें रखे करीब 70 हज़ार उड़ा दिए और एटीएम मशीन को आग लगा दी थी। साथ ही एटीएम मशीन में लगा कैमरा भी तहस नहस कर दिया था। एटीएम में चोरो द्वारा आग लगाने पर लोगो को शार्ट सर्किट से आग लगने का एहसास हुआ। उसके बाद करीब 12 घंटे बाद जब एटीएम मशीन खोलने के लिए कंपनी से कोड आया तो एटीएम साइड से कटा हुआ मिला। जिसके बाद लोगो को चोरी की भनक लगी। मामले के खुलासे के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार पांच टीम गठित की गई थी। जिन्होंने यूपी और पंजाब में भी चोरो की तलाश की। वही पुलिस ने चोरो द्वारा चोरी में इस्तेमाल की गई कार की पहचान करना भी शुरू किया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस चोरो के बेहद करीब है। कोतवाल विक्रम चौहान ने बताया कि एटीएम लूट में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हे। जिनके आधार पर पुलिस चोरो के काफी करीब है और एक या दो दिन में चोरी का खुलासा कर सकती है।