भोंपूराम खबरी,गदरपुर। स्कूली बच्चों को लेकर आ रही एक स्कूली बस अज्ञात कारणों के चलते सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। बस के पलटने से चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग बस की ओर दौड़ पड़े और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में बस में 4 बच्चों और आया के अलावा बस का चालक मौजूद था। गनीमत थी कि चारों बच्चों और बस चालक को किसी प्रकार की कोई भी चोट नहीं लगी जबकि हादसे में बस में सवार स्कूल की आया घायल हो गई। सूचना पर पुलिस व स्कूल प्रबंधक मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक बस में सवार सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
दोपहर करीब 2:00 बजे पिपलिया नंबर 4 स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज की बस विद्यार्थियों को छोड़ने जा रही थी। बस मेें 4 बच्चे और एक आया सवार थे। बस चालक ओम प्रकाश निवासी ग्राम कुंदन नगर का कहना है कि जब वह बस लेकर मुकुंदपुर गांव के पास पहुंचा तो रास्ता संकरा सोने के अलावा सड़क के एक ओर नाली निर्माण का कार्य चल रहा था जिसके चलते सड़क किनारे रेता बजरी डाला हुआ था जिस कारण बस को साइड से निकालते समय बस का पहिया उतर गया, जिससे बस पलट गई। बस पलटने से बस में सवार आया मालती को सिर में चोटे लगी। जबकि बस में सवार चारों बच्चों को किसी प्रकार की कोई भी चोट नहीं लगी। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बस में से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जबकि बस में सवार आया मालती के सिर में हल्की फुल्की चोट आई थी। सूचना पर स्कूल प्रबंधक इंदर कुमार तथा थानाध्यक्ष राजेश पांडे भी मौके पर पहुंच गए और हादसे की जानकारी लेते हुए बच्चों को किसी अन्य वाहन से उनके घर की ओर रवाना किया। हादसे के वक्त बस में चालक ओम प्रकाश, आया मालती के अलावा स्कूल के 4 बच्चे सवार थे जोकि पूरी तरह सुरक्षित है।