हरेला पर्व पर लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए,पुष्कर धामी

भोंपूराम खबरी। खटीमा। वृक्ष धरती मां के खूबसूरत श्रृंगार है इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती मां का श्रृंगार करने के लिए आगे आना चाहिए। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यहां राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सत्संग के पदाधिकारी सेक्रेटरी हरि सिंह, अध्यक्ष बलदेव सिंह, शीतल मेहरा, प्रवीण ढींगरा, कश्मीर सिंह, भारत भूषण चुघ, संजीत सिंह, अनिल ग्रोवर अन्य गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। हरेला पर्व पर लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया भाजपा द्वारा पौधारोपण के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।  धामी ने कहा कि यही पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप लेते हैं। जिसे मनुष्य को फल, इंधन, जीवन दायिनी शुद्ध वायु, गर्मी से बचने के लिए छाया, पशुओं के लिए चारा, इमारती लकड़ी आदि प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा हिंदू धर्म में विभिन्न पर्वों पर वृक्षों की पूजा भी की जाती है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री धामी के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पहुंचने पर बच्चों द्वारा बैंड वादन से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सत्संग के सेक्रेटरी हरि सिंह, अध्यक्ष बलदेव सिंह भारत भूषण चुघ सहित सदस्यों ने उन्हें सत्संग की पुस्तक सहज की सौगात भी भेँट की। इस मौके पर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम ललित मिश्रा, एसपी सिटी मनोज सहित सतीश अग्रवाल, नन्दन सिंह खड़ायत, हिमांशु बिष्ट, कपिल सामंत, रिंकू सिंह आदि कई प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *