रुद्रपुर। स्थानीय पुलिस ने ऑटो पार्ट्स लूट के मामले में वांछित चल रहे यूपी के हिस्ट्रीशीटर के घर की कुर्की की कार्रवाई की है। लूट में शामिल आरोपी हिस्ट्रीशीटर एक साल से फरार चल रहा है। चौकी प्रभारी बगवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्यवाही की। ज्ञात हो कि पुलिस के अनुसार 15 दिसम्बर 2019 को शिमला पिस्तौर स्थित एक ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी के एचआर मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ बादमाशों ने कंपनी के गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में रखे लाखों के पार्ट्स व बाइक लूट ली।
जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बादमाशो की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने लूटे गये पार्ट्स को वाहन समेत रवि, ओमवीर व नईम को पकड़ाकर जेल भेज दिया था। जबकि चौथा बदमाश ग्राम रम्पुरा थाना शेरगढ़ बरेली निवासी हिस्ट्रीशीटर राशिद उर्फ पच्चू फरार चल रहा था। इस हिस्ट्रीशीटर के पकड़ से बाहर होने पर पुलिस ने कोर्ट से 82, 83 की कार्रवाई कर उसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद भी हिस्ट्रीशीटर ने आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी नहीं दी। तो सोमवार स्थानीय पुलिस ने शेरगढ़ थाने पहुंचकर वहां की पुलिस के साथ फरार हिस्ट्रीशीटर के घर की कुर्की की कार्रवाई की बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि जब्त सामान को वहां की पुलिस की निगरानी में ग्राम प्रधान को सौप दिया है। जिसे जरूरत पड़ने पर न्यायलय में पेश करने को भी कहा गया है।