कटौती से गुस्साए व्यापारियों ने फूंका विद्युत विभाग का पुतला 

 
  रुद्रपुर।   बीते कई दिनों से नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही घंटों की अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पडा। कटौती के कारण कारोबार को रहे नुक्सान को लेकर व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं व्यापारियों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी मिला।
सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा के नेतृत्व में शहर के अनेक व्यापारी बाटा चौक पर एकत्र हुए। इनका कहना था कि पिछले एक सप्ताह से चल रही अघोषित बिजली कटौती से उनके व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। पूर्व में कोरोना की मार से व्यापारी उबरे नहीं है और अब बिजली कटौती के कारण कारोबार चौपट हो रहे हैं। व्यापारियों को समर्थन देते कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि अफसर जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन हो चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर अगले चौबीस घंटे में बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। जुनेजा ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से कारोबार बंदी के कगार तक पहुंच रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद विद्युत विभाग का पुतला दहन किया गया।  पुतला फूंकने वालों में पवन गाबा, आकाश भुसरी, प्रांजल गाबा, इंदरजीत सिंह, विक्की गांधी  राजू भुसारी, अमित बांगा, गुरप्रीत सिंह, दीपक मित्तल, शिवेन सेठी, जय प्रकाश गौतम, पप्पू गाबा,राजू बत्रा, ओंकार सिंह ढिल्लों आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *