भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। 11वे वार्षिक विराट श्री बालाजी महोत्सव(20जून) के उपलक्ष्य में रुद्रुपर नगर में भव्य 108 कलश यात्रा व 108 भगवा ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्षिरेश्वर श्री हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्री बालाजी महाराज के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया। वही कलश यात्रा रुद्रपुर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई जिसका विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा समाज की अनेको संस्था द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान दक्षिरेश्वर श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने यात्रा के सफल आयोजन व भव्य दिव्य स्वागत के लिये हिन्दू जागरण मंच, गोरक्षा दल, श्री सनातन धर्म समिति, बजरंग दल, योगी सेना , दुर्गा मन्दिर समिति, लघु व्यापार मंडल व शोभायात्रा में समलित हुए सभी बाबा भक्तों का आभार प्रकट किया । वही सुनील यादव ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया आगामी 20 जून को दिन सोमवार को साय 7 बजे से प्रारंभ होने वाले 11वे विराट श्री बालाजी महाराज के दरबार जिसमे बाबा के श्रृंगार दर्शन , विशाल भंडारा व रात्रि को बालाजी दरबार मे प्रसिद्ध भजन गायक टी राजू बावरा आगरा, दिल्ली से टी सीरीज गायक शिव सागर,रुद्रपुर से डंम्पी चोपड़ा के भजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस दौरान कलश यात्रा में भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, किरन विर्क, मोहित कक्कड़, विजय वाजपेयी, मयंक कक्कड़, विकास सागर, सुनील सागर, सोनू वर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश गर्ग,हरीश सुखीजा, कन्नू गुम्बर ,दक्षिणेश्वर श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति के सरपरस्त भारत भूषण नागपाल अध्यक्ष सुनीन, प्रीतम यादव ,मिन्टु यादव, विशाल यादव ,प्रदीप यादव, मदन यादव ,ललित यादव पवन यादव ,शिवम यादव ,विष्णु यादव, सोनू यादव, रवि यादव, ओम प्रकाष यादव , दक्षिणेश्वर श्री हनुमान मन्दिर स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्षा मेघा, शीतल यादव मुनिया देवी ,रुपाली यादव ,गीता यादव ,शान्ति देवी, पूनम यादव, आशा देवी, सपना देवल ,हिमानी. प्रीति आदि लोग मौजद रहे।