भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। इंलैण्ड जाकर जलियावाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओडायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर क्रान्तिकारी शहीद ऊधम सिंह का जन्मदिन जनपदभर में भावपूर्ण तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। साथ ही उनकी प्रतिमाओं पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गईं।
जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, विधायक राजकुमार ंठुकराल व राजेश शुक्ला, एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने जलियावाला बाग मे हत्याकाण्ड के दोषी जनरल ओडायर को इंलैण्ड जाकर भरी सभा में मौत के घाट उतार दिया। ऐसे क्रान्तिकारी शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व है। उन्होने कहा कि एक प्रण के लिए शहीद ऊधम सिंह ने जिस प्रकार 21 वर्ष तप्स्या की उससे हम सबको सीख लेनी चाहिए कि हम जब भी कोई कार्य करे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आमजन को किस प्रकार से लाभ पहुंच सके। उन्होने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे जनपद का नाम शहीद ऊधम सिंह के नाम पर पड़ा है। उन्होने कहा कि हम सबको राजकीय सेवाओं में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है, इसलिए हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे कार्य से आमजन को किस प्रकार लाभ मिल सके।
उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई एवं विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी शहीद ऊधम सिंह की जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये गये।