रुद्रपुर। शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से स्वामी जी के दिव्य ज्ञान का अनुसरण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार ठुकराल व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विधायक ठुकराल ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बढ़ाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना का आह्वान किया। भारत भूषण चुघ ने कहा कि भारत का युवा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को मानने वाला है। स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए जीवन के सूत्र सफलता की कुंजी है। इस दौरान प्राचार्य गौरव वार्ष्णेय, पीएन तिवारी, विद्याधर उपाध्याय, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, विपिन पांडे, नरेंद्र राठौर, राहुल सिंह बिष्ट, अनुज नौटियाल, अनुज त्रिवेदी, अंकित श्रीवास्तव, चंदन कुमार, ईशा कश्यप, रिंकी चंद्रा, मेघा, अंशिका, अमन ,राज कोली सहित छात्र छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित थे।