भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। असम राइफल्स की खेल कोटा भर्ती में कराटे खेल से भर्ती हुई कोमल बत्रा को जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल व सभी कोचों द्वारा सम्मानित कर दीमापुर, नागालैंड के लिए रवाना किया गया, कोमल बत्रा के कोच लक्ष्मण सिंह नें बताया कि कोमल बत्रा नें उत्तराखण्ड राज्य हेतु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित किये है, और आज कोमल अपने खेल कौशल व कड़ी मेहनत से असम राइफल्स में भर्ती हुई है, साथ ही कोमल अन्य महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है, कोमल नें कहा की मेरी इस बड़ी उपलब्धि का पूरा श्रेय मेरे कोच लक्ष्मण सिंह को जाता है जिन्होंने मुझे प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय विजेता बनाया तथा मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया और अब मै अपने खेल के माध्यम से असम राइफल्स में भर्ती हो गयी हूं पर मेरे जीवन की नई शुरुआत हो चुकी है और मै राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को जीत ओलम्पिक खेलों में अपने देश के लिए पदक जीतना चाहती हूं, जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली नें कहा कि कोमल स्टेडियम कि पहली महिला खिलाड़ी है जो खेल कोटे से असम राइफल्स में भर्ती हुई है इससे ओर खिलाड़ी भी उत्साहित है, साथ ही कोच लक्ष्मण सिंह के लिए भी बड़ी उपलब्धि बताया तथा कोमल व कोच को बधाई दी, इस दौरान एथलेटिक्स कोच रघुवीर सिंह, हरीश राम, बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार, हैंडबॉल कोच रघु रावत, हॉकी कोच हरीश, व धीरेन्द्र जोशी, कैलाश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार सागर में कोमल बत्रा व कोच लक्ष्मण सिंह को बधाई दी तथा उनके उजवल भविष्य कि कामना की !